![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/02/newsphoto1685IMG-20240228-WA0001-780x470.jpg)
रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत टिकुलिया जनपद पंचायत भाटापारा मे सम्पन्न, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान…
भाटापारा से मो शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापारा-दिनांक 27 मार्च 2024 को संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान टिकुलिया के द्वारा ग्राम टिकुलिया जनपद पंचायत भाटापारा के स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीण रक्तदाताओ ने खूब उत्साह से रक्तदान किया लोगो के द्वारा 61 यूनिट रक्त दान किया गया, गांव में विगत 8 वर्षो से पीलू वर्मा द्वारा रक्तदान किया जा रहा है और वह लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करता रहा है, आज इस गांव में लगभग 100 रक्तवीर हो चुके है जो लगातार रक्तदान करते है, अब तक लगभग 1000 यूनिट रक्त की दान इस गांव के रक्तदाता इन सात आठ वर्षो में कर चुके है, और इनके सेवा संस्थान का लक्ष्य है गांव के हर परिवार से एक रक्तदाता संस्थान के माध्यम से रक्तविर बने, आज के इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह एवम सम्मान के लिए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप पांडे जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच देवप्रसाद वर्मा, विशिष्ट अतिथि एसडीओपी अशीष अरोरा जी, और अन्य अतिथि, सुभाष भट्टर, जितेंद्र साहू, दीपक डोरे, ग्रामीण थाना प्रभारी जी, प्रशांत वर्मा, कोमल शर्मा अन्य अतिथि उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों के द्वारा ग्रामीण रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र एवम हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य टोमन साहू, अजय साहू, कमलेश वर्मा, पीलू वर्मा, नागेंद साहू, विनोद साहू, नानक साहू, ठाकुर राम वर्मा है।