
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदर्श गौठान के अध्यक्ष एवं सरपंच को सर्वाधिक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन करने का सर्वाधिक बोनस राशि से प्राप्त हुआ

बरमकेला/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिर्री है जहां जहां छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा और बाड़ी के तहत गौठान में आदर्श गौठान के अध्यक्ष तोसन मालाकार और ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती शारदा मालाकार के मार्गदर्शन से स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कंपोस्ट उत्पादन का सर्वाधिक क्षेत्र में अच्छा काम किया गया है और स्व सहायता समूह के द्वारा मछली पालन मुर्गी पालन किया जाता है। आदर्श गोठान हिर्री के अध्यक्ष तोसन मालाकार और ग्राम पंचायत हिर्री के सरपंच श्रीमती शारदा मालाकार को रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के हाथों हरेली तिहार में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन का सर्वाधिक बोनस राशि प्राप्त किया पुष्प एवं साल से जिले के सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में सम्मनित हुऐ। बरमकेला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलाराम पटेल के द्वारा भी समय-समय पर उनको मार्गदर्शन दिया जाता था।
शारदा मालाकार ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा बताया गया कि आज कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती रानू साहू जी के द्वारा हम लोगों को सम्मानित होते हुए गौरव प्राप्त हुआ हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है की स्व सहायता समूह की कड़ी मेहनत से आज हमें सर्वाधिक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन करने का सर्वाधिक बोनस राशि प्राप्त हुआ इसके लिए कलेक्टर महोदय जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हु ।