छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक मोहित कुमार साहू लेकर आ रहे हैं सबसे अच्छी फिल्म की शुभ मुहूर्त फिल्म का नाम है जानकी।….
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
रायपुर ///बलौदा बाजार ///जांजगीर चांपा।
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक एवं मारधाड़ से परिपूर्ण फिल्म जानकी की शुभ मुहूर्त हो चुकी है और यह फिल्म एन माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बनने वाली फिल्म है फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक मोहित कुमार साहू जिसके द्वारा इस फिल्म की शुभ मुहूर्त की गई है शुभ मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के कलाकारों की टीम मौजूद थी।
मोहित कुमार साहू का कहना यह है कि बहुत दिनों से प्रतीक्षा थी कि मैं छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म जानकी को शूट करके दर्शकों को देखने के लिए तैयार करूं वह सपना आज साकार हुआ जो आज शुभ मुहूर्त हुआ।
सबसे बड़ी एवं मजेदार बात यह है कि इस फिल्म के लिए इशिका यादव को लेने वाले थे मगर इशिका यादव की व्यस्तता के कारण छत्तीसगढ़ की ब्यूटी क्वीन कहां जाने वाली अनुकृति चौहान को लिया गया सबसे ब्यूटी क्वीन कहां जाता है अनुकृति चौहान को।
अनुकृति चौहान की जुबानी।
अनुकृति चौहान का कहना यह है कि इस फिल्म के लिए मुझे जो चुना गया है निर्माता के द्वारा वह मेरे लिए काफी अच्छी साबित होगी एवं मेरी रोल को देखते हुए इस फिल्म के लिए मुझको जो चयन किया गया इसके लिए मोहित कुमार साहू को सादर धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जो मुझे इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन के रूप में चयन किया गया काफी अच्छी साबित होगी यह फिल्म।
इस फिल्म में मैं मुझे जानकी का किरदार निभाने का अवसर जो मुझे मिला है वह काफी अच्छी साबित होगी।
फिल्म के लीड हीरो दिले श कुमार साहू।
का कहना यह है कि मुझे फिल्म जानकी के लिए चयन किया गया है वह काफी अच्छी है मेरा केवल एक ही डायलॉग है जानकी की ताकत रघु है तो दुश्मनों की आफत रघु है अर्थात यह है कि जिस तरह से रामायण में सीता की ताकत राम है दुश्मन अर्थात रावण की आफत राम है इस तरह से इस डायलॉग से मेरी फिल्म की शुरुआत होती है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों की निर्माण होती है तो अच्छे-अच्छे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाई जाती है और वह फिल्म सफलता के मुकाम पर अच्छे अवार्ड भी दिलाता है इस तरह से मोहित कुमार साहू द्वारा निर्मित एक फ़िल्म थी गुईया जो की काफी अच्छी चली इस फिल्म के लीड हीरोइन हेमा शुक्ला एवं अमलेश नागेश की जोड़ी ने फिल्म को अवार्ड दिलाया इस तरह से मोहित कुमार साहू के द्वारा नव निर्मित फिल्म जानकी की सफलता पूर्वक निर्माण होने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है अब देखना यह है कि यह फिल्म कब बन कर छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को देखने को मिलेगी।
हमारे स्टार प्रमोटर राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जब भी फिल्मों का निर्माण होता है उसकी प्रदर्शन भी काफी अच्छी होती है सफलता की बुलंदियों पर दर्शक ही फैसला करते हैं।