
छत्तीसगढ़
*गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आदिवासी पनिका समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 8 दिसम्बर को काला दिवस के रूप में मनाया गया*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
गौरेला पेंड्रा मरवाही / अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 8 दिसम्बर 1971 को आदिवासी पनिका समाज को अनैतिक तरीके से तत्कालीन शासन द्वारा पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग से पृथक कर पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आदिवासी पनिका समाज को छला गया, इसके विरोध में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के पनिका जाति के लोगों द्वारा क्षेत्र के जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन पत्र भेजा गया,पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि आदिवासी पनिका जाति को पूर्व की भांति अनुसूचित जनजाति वर्ग में रखा जाए जिससे आदिवासी पनिका समाज का विकास हो सके।
Shikhar express news Youtube