रायपुर

संदिग्धावस्था में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरभौना निवासी 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। हालांकि मृतिका के परिजन ससुराल पक्ष पर जहर खिलाने का आरोप लगा रहे हैं वहीं मृतिका के पति और सास- ससुर जमीन पर गिरने और अटैक आना मौत का कारण बता रहे हैं। अब मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

रविवार दोपहर 1 बजे एकाएक जिला अस्पताल का माहौल तब गर्मा गया, जब जिंदल अस्पताल से एक 25 वर्षीय महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शव के साथ-साथ मृतिका के पति और ससुराल पक्ष भी अस्पताल आए वहीं मृतिका प्रभा कुमारी डनसेना के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य पोस्टमार्टम कराने से पहले अस्पताल परिसर में स्थित चौकी पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतिका के ससुराल पक्ष पर जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी छिपाने की बात भी कही है। मृतिका की मां के बताएं अनुसार प्रभा का पति नोबेल डनसेना और मां ,बहन अक्सर उनसे पैसे की मांग करते थे। रविवार को सुबह फोन पर मृतिका ने अपनी मां को फोन पर झगड़ा मारपीट की जानकारी दी थी। उसके बाद 11 बजे से प्रभा और उसके ससुराल वालों ने फोन उठाना बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार को भी बुलाया गया। रविवार का दिन और शाम का समय होने के कारण एसडीएम ने पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी। जिस कारण मृतिका का पोस्टमार्टम रविवार को नहीं हो सका। पुलिस की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम रुम में सुरक्षित रखवाया गया था। पोस्टमार्टम सोमवार को सुबह पुलिस, तहसीलदार और परिजनों की उपस्थिति में कथन बयान के उपरांत कराया गया।

बाइट – संतरा बाई मां

वहीं दूसरी ओर मृतिका के पति, सास और ननद ने बताया कि करीब 6 वर्ष पूर्व नोबेल किशोर पिता पनिक राम डनसेना उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बरभौना की शादी प्रभा कुमारी डनसेना उम्र 25 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के बाद से किसी प्रकार का कोई विवाद घर में नहीं था। 2 वर्ष पूर्व एक बच्चा हुआ था जिसके पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी। उसके बाद वर्तमान में प्रभा और नोबेल का एक बेटा है। रविवार को सुबह घर का काम खत्म करने के बाद एकाएक प्रभा गश्त खाकर गिर गई। तब उसे आनन फानन में जिंदल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। तब उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। ससुराल पक्ष के आरोप को नकारते हुए नोबेल किशोर डनसेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!