छत्तीसगढ़

वितरक अमन पिक्चर्स की एक और धमाकेदार प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “माई का लाल रुद्रा” बनकर तैयार, 10 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में होगी रिलीज

राकेश कुमार
रायपुर–स्टार क्वीन प्रोडक्शन की फिल्म “माई का लाल रुद्रा” बनकर तैयार है, फिल्म के नायक दीपक कुमार हैं जिन्होंने फिल्म में कमाल का अभिनय कर अपना लोहा मनवाया है। दीपक के अपोजिट इस फिल्म की नायिका है हेमा शुक्ला। फिल्म में आलोक मिश्रा, तूफान वर्मा, प्रभाकर बर्मन और चंद्रशेखर चकोर खलनायक के रूप में नजर आएंगे।

इमोशन और मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म में कॉमेडी का जिम्मा सेवक राम यादव पर है, जो फिल्म में समय-समय पर हंसाते नजर आएंगे। सेवक राम यादव यूट्यूब के स्टार भी माने जाते हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म माईका लाल रुद्रा में वीएफएक्स का ज्यादा उपयोग किया गया है इसे उपयोग करने वाले नरेंद्र साहू ने बताया कि यह अपने आप में अलग होगा और फिल्म में नायक की भालू से फाइट भी दिखाई गई है जो काफी रोचक है।

फिल्म में सात कर्णप्रिय गीत है जिसे संगीत दिया है परवेज खान, प्रदीप साठे, संजय मैथिल ने और गीतों की रचना संजय मैथिल, सुक्कू बारीक और प्रभाकर बर्मन ने की है। फिल्म के एक्शन मास्टर मधु अन्ना और जॉनसन अरुण है।

लगभग 100 से अधिक कलाकारों से सजी इस फिल्म में दीपक कुमार के साथ हेमा शुक्ला, उपासना वैष्णव, सुमित्रा साहू, सलीम अंसारी, तूफान वर्मा, संजय बघेल, विनय अम्बष्ट, भूनेश साहू, पूजा देवांगन, प्रभाकर बर्मन, आलोक मिश्रा, दीपक ताम्रकार, दिलीप गुप्ता, सेवक राम यादव, चंद्रशेखर चकोर, घनश्याम वर्मा, शमशीर शिवानी, अनसूईया, बॉबी समेत कई कलाकार हैं,

फिल्म के गीतों को आवाज शुभम साहू, मोनिका मिश्रा, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, करिश्मा खान, शुभम साहू के साथ समीर ने दी है। फिल्म के डीओपी तोरण राजपूत है और संपादक सतीश देवांगन है। फिल्म की कहानी भोजराम वर्मा ने लिखी है।

फिल्म के निर्देशक सुभाष जायसवाल हैं जो बिलासपुर के रहने वाले हैं लेकिन मुंबई में वह अपने आप को स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियलों को निर्देशित किया है जिनमें गुड्डन, पिंजरा, महाकुंभ, इस मोड़ से जाते हैं, रंग जाऊं तेरे रंग में, सरस्वतीचंद्र, बाजी इश्क की और गौना जैसे सीरियल शामिल हैं।

फिल्म के वितरक अमन पिक्चर्स के अलक राय हैं, अलक राय ने जानकारी दी कि निर्माता दीपक जिंदवानी की यह फिल्म एक अलग कहानी पर आधारित है इसमें पहली बार पिता और पुत्र के रिश्ते पर फिल्म बनाने का प्रयास किया गया है और फिल्म में 100% मनोरंजन की गारंटी है क्योंकि यह फिल्म क्यों किया फिल्म पूर्णतः एंटरटेनिंग और पारिवारिक फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!