Uncategorized
ब्रेकिंग न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़। सड़क दुर्घटना में तीन की मृत्यु।
राकेश कुमार साहू।
जांजगीर चांपा से।छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चंपा के मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाफार्ज मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में तीन की मृत्यु होने की सूचना मिली तीनों को ट्रक ने कुचल कर ट्रक ड्राइवर समेत लाफार्ज कंपनी के अंदर घुस गया है
एवं तीनों की लाश को थाना के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है एवं घटनास्थल पर चक्का जाम कर दी गई है मृतक तीनों समीप के गांव कोनारगढ के रहने वाले हैं।
चक्का जाम के दौरान पामगढ़ क्षेत्र के विधायक जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के पूरी टीम मौजूद है।
Shikhar express news Youtube