![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/06/images-1-2.jpeg)
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ मुक्के,डंडे से पिटाई
बिलासपुर–बेलगहना थाना क्षेत्र में बिहारी लाल प्रजापति पिता कैन्यालाल प्रजापति द्वारा चौकी बेलगहना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि आरोपी अशोक यादव एवं राज कुमार पोर्ते निवासी दारसागर द्वारा घटना स्थल ग्राम कूपाबांधा में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट किया गया है।
जिसने रिपोर्ट पर आरोपी अशोक यादव, एवम राजकुमार पोर्ते के विरुद्ध अप. कर 427/24 धारा 294,506,323, 34 दर्ज कर आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवचना कर ,आरोपी अशोक कुमार यादव एवम राज कुमार पोर्ते को दिनांक 11/6/24 को गिरफ्तार किया गया
बिहारी लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में विधिवत कार्यवाही करते हुए, तत्काल फिर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
साथ ही विवेचक द्वारा प्रार्थी को भी लड़ाई झगडे से दूर रहने की समझाइश दी गई।
दिनांक 11/6/24 को शाम को जानकारी प्राप्त हुई कि प्रकरण के प्रार्थी बिहारी लाल प्रजापति 24 वर्ष ने अपने घर में किसी जहर का सेवन कर लिया है जिसे घरवाले बेलगहना के हॉस्पिटल लेकर गए है। जहां से सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है , उसका इलाज जारी है।