
*वंदे भारत ट्रेन का भाटापारा में स्टॉपेज ना होना भाजपा शासन के नेतृत्व की निष्क्रियता का दुष्परिणाम-सुशील शर्मा*
भाटापारा:-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ होने वाली बिलासपुर से नागपुर सुपर फ़ास्ट ट्रेन का भाटापारा जैसे रेल्वे स्टेशन में ठहराव नही होना क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा की घोर निष्क्रियता का परिणाम है,सांसद और विधायक रेल्वे में लिफ़्ट का उद्घाटन करके चले गये किंतु रेल्वे स्टेशन के अंदर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिसप्ले को सुधारने रेल्वे अधिकारियों को निर्देश नहीं दिया गया है जिसके कारण यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना ट्रेन में सफ़र करने में हो रहा है।
मंडी अध्यक्ष ने सांसद और विधायक से अपील करते हुये कहा कि जनहित में तत्काल वन्देभारत सुपर फ़ास्ट ट्रेन का ठहराव भाटापारा में करने और इलेक्ट्रॉनिक कोच डिसप्ले को नया लगाने की दिशा में कार्यवाही करने की माँग की है।जब से सांसद सुनील सोनी बने है तब से लेकर आज तक भाटापारा में कोई भी ट्रेन का ठहराव नही कराया गया है येसे निष्क्रिय सांसद को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये।