
*कोरदा मे पोला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 27 अगस्त 20222 को बलौदाबाजार भाटापारा जिले के लवन तहसील के ग्राम पंचायत कोरदा मे पोला पर्व पर एक अनोखा परम्परा देखने को मिलता है।महिलाएं तीजा मनाने के लिए ससुराल से मायके आती है।
पोला पर घरों में सुबह से ही खुशनुमा का माहौल रहा । महिलाएं लवन से सरखोर जाने वाली मार्ग कोरदा मेन रोड तालाब के किनारे पर घरघुधीया बनाये हुए थे जिस घरघुधिया पर दरवाजा, खिडकी , लेथबाथ , घरघुधिया के दरवाजे के पास गार्डन एवं सभी लोग अपने अपने हिसाब से घरघुधिया को आकर्षक का रूप देने का प्रयास किया गया था । जहाँ पर महिलाएं मट्टी के बने खिलौने को बेच रहे थे। महिलाएं खिलौने क़ो पैसे से नहीं छत्तीसगढ़ की रोटी ठेठरी, खुरमी, अरसा,सोहारी आदि पकवान से बेचा जाता है यह देखने को ग्राम पंचायत कोरदा मे मिला । यहां पोला को देखने के लिए आस -पास के माता – बहनो व युवा, बुजुर्ग बडी संख्या में एकत्र हुए थे। पुलिस – प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।