रायपुर:छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर बाई हाई फाई” 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और इसकी जमकर तारीफ की.
कौशल्या साय ने फिल्म की तारीफ की:कौशल्या साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर बाई हाई फाई” न केवल एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश भी देती है. ऐसी फिल्मों की आज समाज में बहुत आवश्यकता है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करे. प्रकाश अवस्थी हमेशा ही महिलाओं पर केंद्रित उत्कृष्ट फिल्में बनाते हैं.”
जल्द रिलीज होगी फिल्म:दरअसल, छत्तीसगढ़ “मोर बाई हाई फाई” फिल्म के निर्माता और नायक प्रकाश अवस्थी हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व्यस्तता के चलते समय तो नहीं दे सके, पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों और यूट्यूब पर रिलीज होगी.
इन कलाकारों की है महत्वपूर्ण भूमिका: ट्रेलर रिलीज के मौके पर “मोर बाई हाई फाई” की टीम और प्रकाश अवस्थी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे. इस फिल्म में नायिका की भूमिका में सृष्टि देवांगन हैं. फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी ने किया है. फिल्म में योगेश अग्रवाल, क्रांति दीक्षित, राजू पाण्डेय, दीपाली पांडेय, नैनी तिवारी, अनुपम वर्मा जैसे कलाकार हैं. इसके अलावा प्रमिला रात्रे, देवेंद्र पांडेय, घनश्याम वर्मा, लता रही, वर्षा बर्मन, आनंद साहू, विजय मिश्रा, आयशा, लकी रघुवंशी सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
प्रकाश अवस्थी की जुबानी।
फिल्म के निर्माता और हीरो का कहना है कि यह फिल्म पारिवारिक सामाजिक फिल्म है मनोरजक फिल्म है मधुर संगीतों से सजाया इस फिल्म को है अच्छे-अच्छे गाने हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा फिल्म के ट्रेलर को कौशल्या सायजी ने देखा और फिल्म की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
सृष्टि देवांगन।
फिल्म में लीड हीरोइन सृष्टि देवांगन है इनका कहना है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को दर्शाते हुए इस फिल्म को बनाया गया है अच्छे गाने हैं कानों से जाते हुए दिल में उतर जाते हैं मधुर संगीत है यह फिल्म हंसी मजाक एवं पारिवारिक फिल्म है कुछ मारधाड़ की सीन है इस फिल्म में।
नितेश लहरी।
इस फिल्म के निर्देश क का कहना है कि मैं प्रकाश अवस्थी के साथ पहली बार इस फिल्म का निर्देशन किया हूं जो की काफी अच्छा है अच्छी से अच्छी फिल्में हम दर्शकों के बीच लाते हैं और मनोरंजन भी करते हैं यह फिल्म अच्छी साबित होगी।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना है कि इस तरह फिल्में पहली बार बनी है एवं प्रकाश अवस्थी नितेश लहरी की संयुक्त उपक्रम की फिल्म है जो की सिनेमा देखने वालों को अच्छा लगेगा यह फिल्म हंसी मजाक एवं पारिवारिक फिल्म है साथ ही साथ समाज को नई गति प्रदान करेगी छत्तीसगढ़ वासियों को बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म की लगने को।
हम इस फिल्म की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं हमें भी इंतजार है इस फिल्म को देखने की।