रायपुर,राजधानी के मोवा क्षेत्र मे नगर निगम की अनदेखी दूसरे कि जमीन व गली मे बेखौफ अवैध निर्माण जारी
रायपुर.नगर निगम अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगा पा रहा है,सरकार के शक्ति के बाद भी धड़ल्ले से अवैध निर्माण के साथ साथ अवैध कब्जा का काम बेखौफ हो रहा है,राजधानी के मोवा पंडरी थाने के चंद कदम पर तालाब के सामने वर्मा सर्विसिंग सेंटर के ऊपर अवैध निर्माण बेखौफ हो रहा है,आश्चर्य होता है की वहीं पर निगम जोन क्रमांक 9 का कार्यालय भी है,थाना भी पास में है उसके बावजूद अवैध निर्माण करता के हौसले इतने बुलंद है
की बिना किसी खोफ या डर के दूसरे की जमीन बगल की जमीन वाले की गली पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है सूत्रों की माने तो उक्त निर्माण जहां किया जा रहा है वह दो भाइयों के बंटवारे की जमीन 599 व 599 स्क्वायर फीट है मुक्त भूमि नजूल भूमि है जिसका पट्टा शासन द्वारी जारी किया गया है
अपने ही भाई के हक की जमीन पर डाका डालते हुए दूसरा भाई पूरे 1198 जो उन दोनों के हक़ कि है अकेले डरा धमका के अवैध निर्माण कर रहा दोनों भाइयों की हक की भूमि 1198 स्क्वायर फीट है इसके उपरांत अवैध निर्माण करता द्वारा लगभग 1500 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण किया जा रहा है।जो शासन प्रशासन को नही दिख रहा है।