
बिलासपुर
अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–पूरा मामला इस प्रकार है की दिनांक 25.07.24 को अवैध महुआ शराब रखने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कोनी थाना से टीम तैयार कर ग्राम तुर्काडीह में रेड कार्यवाही किया गया जहा रामगोपाल साहू के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अमित कुमार मरावी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक स्कुटी क्र. CG 10 BJ 3937 जब्त किया गया जिन्हे धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में ASI संतोष पात्रे, ASI अरविंद सिंह आरक्षक 1372 देवानंद कैवर्त, आरक्षक 128 धनराज कुम्भकार का विशेष योगदान रहा।
Shikhar express news Youtube