
बिलासपुर
शराब बेचने वाले 02 आरोपियों से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
बिलासपुर–कोटा थाना क्षेत्र में इन दिनों कच्ची महुआ शराब बेचा जा रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही कच्ची महुआ शराब बेचने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोटा पुलिस द्वारा अलग अलग दो जगह गनियारी के सुनीता वर्मा पति रामदेव वर्मा उम्र 37 वर्ष पता गनियारी आवास पारा गनियारी थाना कोटा के कब्जे से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम, लोकबंद की
तुलसा डाहिरे पति इतवारी उम्र 50 वर्ष पता लोकबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर विधिवत् कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, स.ऊ.नी नहारू राम साहू आरक्षक भोपसिंह साहू, रवि राजपूत, महादेव कुजूर, शैलेन्द्र दिनकर महिला आरक्षक पूर्णिमा सीदार, दीपिका लोनिया का योगदान रहा
Shikhar express news Youtube