
Uncategorized
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने लाठी डंडे से पीट पीट कर दी हत्या,फिर सरेंडर करने पहुंचा थाना
मुंगेली –सिटी कोतवाली मुंगेली थाना अंतर्गत ग्राम संगवाकापा निवासी 45 वर्षीय आरोपी सुखचंद यादव पिता धनुष यादव द्वारा पुरानी रंजीश पर शासकिय गौठान संगवाकापा पीपल पेड के पास मालिकराम श्रीवास पिता तपन श्रीवास उम्र 45 साल साकिन संगवाकापा को मां बहन की गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी डण्डा से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी साथ ही बीच बचाव करने आई खुद की पत्नी मुन्नी बाई यादव आयी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया,,, घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ गंभीर स्थिति देखते बिलासपुर रेफेर किया गया जहाँ इलाज के दौरान आज मालिकराम की मृत्यु हो गई,,,प्राप्त जानकारी अनुसार हत्या की वजह अवैध सबंध में शंका बताई जा रही,,,पुलिस विवेचना उपरांत आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया।
Shikhar express news Youtube