युवती को मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अश्लील फोटो एवं मैसेज कर परेशान करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार…..
विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही*
दिनांक 08.07.2024 को *प्रार्थिया द्वारा थाना सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, आरोपी पूरन लाल द्वारा इसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए अश्लील फोटो एवं मैसेज भेजा जा रहा है। इसको मना करने के उपरांत भी आरोपी द्वारा लगातार मैसेज किया* जा रहा है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 440/2024 धारा 79 बीएनएस 67B आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा साइबर सेल बलौदाबाजार की टेक्निकल टीम की मदद से प्रकरण में प्रार्थी युवती के मोबाइल पर भेजे गए मैसेज के आधार पर *आरोपी पूरन लाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंडा थाना लवन* को पकडकर पूछताछ किया गया, जिसमें *आरोपी द्वारा अपने मोबाइल के जरिए प्रार्थीया युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो एवं मैसेज भेजना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी से एक मोबाइल जप्त किया गया* है तथा आरोपी को आज दिनांक 29.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।