![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/images-4-4.jpeg)
कोटा
शराब बेचने वाले 01युवक से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
बिलासपुर–कोटा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से अवैध शराब बेचने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी।जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा ग्राम गनियारी के राहुल वस्त्रकार पिता रामनारायण वस्त्राकार उम्र 25 वर्ष पता बस स्टैंड गनियारी थाना कोटा के कब्जे से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर विधिवत् कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्रधान आर रविन्द्र मिश्रा आर. रवि राजपुत, महादेव कुजूर महिला आरक्षक पूर्णिमा सीदार का योगदान रहा
Shikhar express news Youtube