भाटापारा

शहर के एकमात्र ओवर ब्रिज में लाइट व्यवस्था ठप्प …

भाटापारा : – आम जनता की सुविधाओं के लिए शहर का एकमात्र लिंक रोड पर स्थित ओवर ब्रिज लाइट के अभाव में किसी अनहोनी को निमंत्रण देती प्रतीत हो रही है।जिम्मेदार विभाग द्वारा देखभाल एवं समय समय पर मैन्टेनेन्स की व्यवस्था नही होने के कारण आम नागरिकों कोभारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गौरतलब है कि लिंक रोड स्थित ओव्हर ब्रीज शहर में जिसे यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है लेकिन मैन्टेनेन्स के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता आम नागरिकों के लिए मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है। नांदघाट तरेंगा होते हुए बलौदाबाजार की ओर जाने वाली लिंक रोड मे बने ओव्हर ब्रीज की पहचान अत्यंत व्यस्त एवं महत्वपूर्ण यातायात माध्यम के रुप मे है। दिन -रात 24 घण्टे यातायात का भरपूर दबाव इस ब्रीज पर नजर आता है,जिला मुख्यालय बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सड़क पर बने इस ओव्हर ब्रीज मे आलम यह है कि आये दिन यहां अंधेरे की विडम्बना हावी रहती है,ब्रीज को प्रकाशमय एवं सौन्दर्य युक्त बनाने के लिए ब्रीज के दोनों ओर कतारों मे लाइटों की व्यवस्था की गयी है,जिससे ब्रीज प्रकाशमान के साथ ही सौन्दर्य युक्त भी नजर आये,लेकिन इस ब्रीज मे लाइटों के बंद होने एवं बिगड़ने का सिलसिला निरंतर जारी रहता है,जिसके चलते आये दिन ब्रीज पर अंधेरे की समस्या नजर आता है,जो कि यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टि से जोखिममय एवं असुरक्षित जान पड़ने के साथ ही इस दिशा मे व्यवस्था की लापरवाही एवं उदासीनता को भी प्रकट करती है । अंधेरा अपने साथ मे बहुत सारी मुसीबतें लेकर आती है,गौरतलब है कि ब्रीज के दोनों ओर नीचे सड़क है जहां व्यापक पैमाने पर आवाजाही है,ब्रीज की लाइटों से ही दोनों किनारे रोशन होते है,लेकिन ब्रीज की अधिकतर लाइटों के खराब हो जाने से दोनों किनारों मे अंधेरा पसरा नजर आ रहा है,गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र मे नशाखोरी एवं छिटपुट अपराध की खबर आये दिन सामने आती रहती है,ऐसे मे अंधेरे वातावरण मे इन घटनाक्रमों में वृद्धि की संभावना बढ़ जाती है। जिसके चलते अनायास ही वातावरण असुरक्षा एवं जोखिम के घेरे मे घिरता हुआ नजर आ रहा है। ओव्हर ब्रीज मे आये दिन प्रकाश की समस्या एवं उससे जुड़ी परेशानियों का जिक्र करने तथा वर्तमान मे भी यही हालात के मद्देनजर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय बहादुर सिंह से चर्चा करने पर उनके द्वारा जल्द से जल्द बंद लाइटों को सुधरवाने एवं दुरुस्तीकरण की बात कही गयी है,अब देखना यही है कि ओव्हर ब्रीज मे आये दिन होने वाले प्रकाश समस्या के मद्देनजर नियमित मैन्टेनेन्स जैसी किसी व्यवस्था का सूत्रपात होता है जिससे समस्या की स्थिति आये ही न या फिर समस्या और समाधान के बीच अंतराल का सिलसिला जारी ही रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!