पचपेड़ी
पति के अवैध शराब में जेल जाने के बाद पत्नी बेचने लगी शराब, 55 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपीया गिरफ्तार
बिलासपुर/पचपेड़ी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पचपेड़ी थाना setra में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 15.09.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिक चौरी में आरोपीया रजनी नायक पति जोगी नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में भारी मात्रा में महुआ शराब रखे पाए जाने पर
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है दो दिवस पूर्व ही आरोपीया के पति जोगी नायक को 102 लीटर महुआ,देशी शराब एवम 8200₹ बिक्री रकम जब्त कर रिमांड में भेज गया है इस कार्यवाही में एएसआई सहेत्तर कुर्रे,प्रआर हरवेंद खूंटे, आर उमेंद खूंटे एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.
Shikhar express news Youtube