बिलासपुर

मोटर सायकल व स्कुटी चोरी करने वाले चोरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है जहा घटना दिनांक 18.09.2024 को पुलिस की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी 1. अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा गुडी 2. प्रमोद पटेल पिता स्व सोमनाथ उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक कौडिया 3. अरूण कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 25 साल निवासी देउर पारा गुडी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग० चोरी के मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते मिलने पर हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया है। संदेही प्रमोद पटेल के कब्जे से 1. मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो काले रंग का कमांक सीजी 10 ईजी 3168 इंजन नम्बर HAIOIENCGF65663 चेचिस नंबर MBLHA10AWCGF816 चोरी का होना एवं चोरी किये गये 2. एक एक्टीवा होंडा 5 जी बिना नम्र का इंजन नम्बर JF92E-B-0011711 3. एक मोटर सायकल स्प्लेंडर का खुला बाडी जिसमें चेचीस पिछला चक्का व इंजन है चेचीस नम्बर 01D20C09643 इंजन नम्बर 01018M039074. एक इंजन हिरो होंडा का इंजन कमांक 06G08M14224 5. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA10EJDHA50849 6. 6 नग मोटर सायकल का पेट्रोल टंकी, 5 नग मोटर सायकल का साकब, 3 नग साईलेंसर कुल कीमती 70,000 रू करीब एवं संदेही अमन साहू के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर 1. एक पैशन प्रो मोटर सायकल नीला रंग बिना नंबर इंजन नम्बर HA10ACJHB41835 चेचीस नम्बर MBLHAR197JHB10140 2 एक्टीवा सफेद रंग का कमांक सीजी 10 ईक्यु 6889 इंजन नम्बर JC44E2263251 3. एक होंडा साईन स्लेटी कलर का बिना नम्बर चेचीस नम्बर ME4JC65DLKD146017 इंजन नम्बर JC65E-D-02710824. एक मोटर सायकल हिरो होंडा सीडी डॉन कमांक सीजी 04 सीई 8702 चेचीस नम्बर 03227F49724 इंजन नम्बर 03L27E49006 कुल कीमती 80,000 रूपये तथा संदेही अरुण साहू के कब्जे से 1. एक मोटर सायकल हिरो होंडा स्प्लेंडर काला रंग का बिना नंबर चेचीस नम्बर 99FI9F10650 इजन नम्बर 99FI7E1048 2 सीडी डीलक्स मोटर सायकल लाल रंग का नम्बर सीजी 12. ए 0782 चेचीस नम्बर MBLHA11ER021312 इंजन नम्बर HA11EDC9625368 3. एक्टीवा सफेद रंग का नम्बर सीजी 10 एन बी 6628 इंजन नम्बर JF50E-80327454 4. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA11EFD9E53833 कुल कीमती 80,000 रूपये को कुल कीमती 2,30,000 रूपये के मिलने से उक्त आरोपीगणों को घारा 94 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर वैच कागजात मांग करने पर करने पर कोई कागजात नहीं होना लिखकर दिये जिससे मुताबिक जप्ती पत्रक के उक्त 10 नग मोटर सायकल / स्कुटी एवं मोटर सायकल इंजन 03, साइलेंसर 03. पेट्रोल टंकी 06, साकब 03 कुल जुमला कीमती 2,30,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर चुराई हुई संपत्ति का होना के सभावना पर उक्त आरोपीगण को अपराध धारा 35-ए (ख-ड) बीएनएसएस / 305 बीएनएस के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अमन साहु, प्रमोद पटेल, अरूण कुमार साहू को दिनांक 18.09.2024 को गिरफ्तारी कर विधिवत न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, एसआई अजहरुद्दीन सउनि धर्मेंद्र यादव, प्र आर कौशल वस्त्रकार, देवमुन पुहुप, आरक्षक राजेंद्र साहु, तरुण, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!