तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली महिला की जान….
राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
जांजगीर चांपा/अकलतरा–रफ्तार कहर जारी है जिसके कारण आज दिनांक 13 अक्टूबर को ग्राम झलमला निवासी रवि शंकर साहू की पत्नी ज्योति साहू जो की नवरात्रि पर्व मनाने के लिए अपने मायके गई हुई थी मायके से जब 13 तारीख को अपने ससुराल झलमला आ रही थी इस दौरान मार्ग अकलतरा से शिवरीनारायण जाने वाली मार्ग पर ग्राम पंचायत तरौद में ट्रेलर में जान ले ली घटनास्थल पर मृत घोषित हो गई।
घटनास्थल के ही लोगों ने दोनों तरफ से चक्का जाम कर रखा है उचित मुआवजा की मांग की जा रही है।
घटनास्थल पर अकलतरा थाना की पूरी स्टाफ लगी हुई है यातायात थाना प्रभारी भी मौजूद हैं एसडीओपी मौजूद है अकलतरा नायाब तहसीलदार तहसीलदार।
अकलतरा से शिवरीनारायण जाने वाली मार्ग दोनों तरफ से बंद है आवा जाही बंद है।
जब तक राशि के संबंध में विशेष पहल नहीं की जाती तब तक के लाश को मार्ग में रखकर चक्का जाम किया जाएगा ऐसा कहना झलमला के मृतक परिजन का कहना है।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि इस तरह की घटनाएं छत्तीसगढ़ राज्य की हर जिले में घटित होती रहती है क्योंकि बड़ी गाड़ियों की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं लेती क्योंकि इन बड़ी गाड़ियों को दो चक्कर तीन चक्कर चार चक्कर लगाना पड़ता है कंपटीशन करते हैं जिसके चलते आए दिन मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं पैदल चलने वाले भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं चाहे वह क्यों ना पैदल चलने वाला भी बड़े-बड़े हाईवे ट्रेलरों की चपेट में आ जाता है।
और सबसे बड़ी दुर्घटना यह होती है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार भी कार्यालय कलेक्टर को आदेश किया गया है कि सड़कों से आवारा मवेशी को हटाने का काम करें तो दुर्घटनाएं कम होने की स्थिति रहेगी मगर यह तो बढ़ते क्रम में है इस तरह से घटनाएं बादस्तुरजारी है।