भाटापारा
विजयदशमी के अवसर भाटापारा थाना में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ शस्त्र पूजा…..
भाटापारा:-दशहरा के अवसर पर भाटापारा थाना में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में शस्त्रों की पूजा अर्चना कर नगर जिले व प्रदेश की सुरक्षा के लिए कामना की गई विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का महत्व आदि काल से चली आ रहा है विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का विधान प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। महाभारत एवं रामायण पर भी शस्त्रों की पूजा का उल्लेख मिलता है। शस्त्र पूजा कर लोग सुरक्षा एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस परंपरा के अनुसार सुबह पंडित रघुवंश त्रिपाठी के द्वारा मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से भाटापारा थाना में शस्त्र पूजन किया गया वहीं थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने शास्त्रों की आरती कर पूजा किया
इस दौरान शस्त्र पूजा में भाटापारा थाने से पूरा स्टाफ मौजूद रहा
Shikhar express news Youtube