![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/10/image_editor_output_image-1310014783-1729796921664-780x470.jpg)
पैसे के लेनदेन की विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने की एक व्यक्ति की हत्या आरोपीगण हिरासत में
बिलासपुर/ पचपेड़ी–पूराममला पचपेड़ीथाना क्षेत्र का है जहा ग्राम पताईडीह के धन्नू काठले और सुरेश काठले दोनो भाई अपने ही गांव के बबलू जांगड़े को लेबर सरदार से भट्टा में काम करने बाहर जाने के लिए लगभग 60000₹ दिलाए थे लेकिन मृतक बबलू जांगड़े काम में नहीं जा रहा था और रकम वापस नहीं कर रहा था।
इसी दौरान आज दिनांक 24.10.24 को प्रातः लगभग 9.00 बजे के आसपास मृतक के आरोपीगणों के घर के पास पहुंचने पर उनमें वाद विवाद हुआ और आरोपीगणों द्वारा लाठी डंडा रॉड से मारपीट करने पर चोट लगने के कारण बबलू की हॉस्पिटल इलाज कराने ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक के भाई प्यारेलाल के सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया मामला मारपीट कर हत्या करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।