
लड़की का इंस्टाग्राम मे फोटो/विडियो अपलोड करने वाला पुलिस के गिरफ्त मे।
बिलासपुर/बिल्हा –मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबलिग पुत्री का फोटो व विडियो इस्ट्राग्राम के एक लड़के द्वारा वायरल किया था जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान इंस्टाग्राम आईडी के धारक के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुरेन्द्र कुमार गहिरवे का पता तलाश कर मिलने पर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से इस्ट्राग्राम के माध्यम से प्रार्थी के पुत्री का फोटो व विडियो अपलोड करना स्वीकार किया। आरोपी सुरेन्द्र कुमार गहिरवे पिता राजकुमार गहिरवे उम्र 20 वर्ष निवासी मोहभट्ठा के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक हरीशचंद्र टाण्डेकर, आरक्षक संतोष मरकाम, योगेश साहू व गोवर्धन शर्मा की अहम भूमिका रही।