नाबालिक के साथ मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालक ने दिनांक 04.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 11.00 बजे अपने साथी ओमप्रकाश साहू के साथ घर जा रहे थे तभी अटल चौक अशोक नगर साईं मंदिर के पास मोहल्ले का बौना यादव, सुमित श्रीवास, बिल्ला एवं अन्य लोग पूर्व मंे हुये विवाद को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट करने लगे, मारपीट करने से आंख, पीठ, सिर में एवं साथी ओमप्रकाश साहू के आंख, पैर, सिर में चोंट आया जिससे वह बेहोश होकर गिर गये तब वे लोग भागे हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपियों की पतासाजी की गई जो अपने सकुनत से फरार थे। आज दिनांक 12.11.2024 को सूचना मिला कि आरोपी रामायण सिंह उर्फ बौना अशोक नगर में घूम रहा है, उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी बौना उर्फ रामनारायण सिंह यादव को अशोक नगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।