भाटापारा
भाटापारा विधायक प्रतिनिधि ने फिल्टर प्लांट में सीसी कैमरा लगाने की मांग की एसडीएम से….
भाटापारा मुकेश साहू विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद भाटापारा जानकारी देते हुए कहां की भाटापारा शहर की जीवनदायनी एकमात्र फिल्टर प्लांट जिसके माध्यम से पूरे भाटापारा शहर में जलापूर्ति होता है, और वहां पर जल विभाग से संबंधित करोड़ों का सामान पड़ा रहता है, वहां सुरक्षा का आभाव है , तथा वहां कई प्रकार के लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम भाटापारा को ज्ञापन देकर मांग किया है कि फिल्टर प्लांट में सीसी कैमरा लगाया जाए और अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोका जाए ताकि भविष्य में होने वाली किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
Shikhar express news Youtube