
भूपेश सरकार के स्वीकृत कार्यों पर शिवरतन शर्मा भ्रम न फैलाएं – सुनील माहेश्वरी
भाटापारा:-प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विगत साढ़े चार वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने 500 करोड़ से अधिक का कार्य कराने के साथ साथ लोगों को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के विकास कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगाने से पहले विधायक शिवरतन शर्मा स्वयं रमन सरकार का मूल्यांकन करें जो तीन सौ रुपए किसानों का धान का बोनस नहीं दे पाई। आज जगह-जगह विधायक शिवरतन शर्मा जो घोषणा करते हैं वह भी भूपेश सरकार की देन है। क्योंकि भूपेश सरकार विधायक निधि की राशि 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपए कर दी है।
उक्त कथन श्री माहेश्वरी ने विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा विगत कुछ दिनों से लगातार अपने कार्यक्रम में भूपेश सरकार और कांग्रेस के विरुद्ध कोई विकास कार्य नहीं किए जाने के आरोप पर कहा कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल की सरकार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिंचाई, सड़क, खाद गोदाम, नए सोसाइटी, धान खरीदी केंद्र, गांव-गांव में गौठान निर्माण, शिक्षा के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास, आत्मानंद स्कूल का निर्माण, किसान कुटिर आदि जैसे सैकड़ों काम भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में संचालित है। यही कारण है कि अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की जगह शिवरतन शर्मा को जगह-जगह धर्म के संबंध में उद्बोधन देना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता विधायक शिवरतन शर्मा के कथनी और करनी में अंतर को समझती है।
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भाटापारा नगर पालिका में ही विगत तीन वर्षों में जितने कार्य स्वीकृत हुए हैं उसके बराबर कार्य, 5 वर्ष में भी भारतीय जनता पार्टी नहीं करा पाई। भाटापारा नगर पालिका में ट्रेक्टर, ट्राली, स्काई लोडर, जेसीबी, सेफ्टिक मशीन, रोड स्वीपिंग मशीन, नई ट्रालियां आदि भूपेश सरकार में जितनी खरीदी गई, उतनी रमन सरकार के 15 वर्षों में नहीं खरीदी गई हैं। इसी तरह भाटापारा विधानसभा सिर्फ 20 करोड़ का कार्य तो डीएमएफ से भूपेश सरकार के बनने के बाद कराया गया है। श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार लोकतंत्र पर विश्वास करते हुए क्षेत्र के विधायक द्वारा प्रस्तावित कार्यों को जनहित में स्वीकृति प्रदान करती है। और विधायक शिवरतन शर्मा उन्हीं कार्यों के भूमिपूजन में पहुंचकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ झूठा बयान देकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।
विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा जो भ्रम जनता के बीच फैलाने का काम किया जा रहा है, कांग्रेस के कार्यकर्तागण उनके मनसूबों को सफल नहीं होने देंगे। हमारी यह चुनौती भी है कि विधायक शिवरतन शर्मा अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़कर देख लें, ना कि भूपेश सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को अपना बताकर। रमन सरकार कार्यकाल के समय का माता देवालय स्टेडियम, लोकोत्सव मैदान, बस स्टैंड, हटरी बाजार, थोक सब्जी बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, कइया तालाब आदि ऐसे अनेक कार्य हैं जो या तो अधूरे पड़े हैं या अव्यवस्थित हैं, जिसके चलते भाटापारा शहर की जनता परेशान है।