गौ पूजन एवं सोसायटी में किसानों का सम्मान कर मनाया जा रहा है सरकार का गठन का उत्सव…….
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे, विविध कार्यक्रमों का आयोजन
विभिन्न विभागों ने जारी किया कार्यक्रम कैलेंडर
बलौदाबाजार,11 दिसंबर 2024/राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है। इसी सिलसिले में आज पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों में गौ पूजन का कार्यक्रम किया गया। ठीक उसी तरह सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न सोसायटी में धान बेचने आएं किसानों का सम्मान किया गया। पशु पालन विभाग से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 09 दिसंबर से गौपूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आरंभ किया जा चुका है।
जिसके अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायतों में शिविर व पशु मेला का आयोजन कर गौमाता का पूजन करने के पश्चात पशुओं में टैगिंग/बधियाकरण/ टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। पशुपालकों को गौ-उत्पाद जैसे-गौमूत्र, गौअर्क, इत्यादि के महत्व के बारे में बताया गया। विभागीय कार्य उपरान्त पशुपालक संगोष्ठी,गौसेवा करने वाले पशुपालकों का सम्मान किया जा रहा है।
9 दिसंबर को विकासखंड कसडोल के ग्राम चरौदा,10 दिसंबर को बलौदाबाजार के ग्राम लटुवा,11 दिसंबर को भाटापारा के ग्राम पेण्डरी में गौपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगामी दिवसों में दिन 14 दिसंबर को पलारी के ग्राम कौंवाडीह, 15 दिसंबर सिमगा के ग्राम कुकराचुंदा सहित खुशी गौशाला पौंसरी,मां शाकम्भरी देवी सेवा संस्थान केशडबरी बलौदाबाजार में भी गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। इसी तरह सहकारिता विभाग द्वारा आज सहकारी समिति कसडोल पंजीयन क्रमांक 1545 में किसानो को श्री फल गुलाल लगा कर सम्मान किया गया। इसी तरह आज धान उपार्जन केंद्र लवन पं. क्र. 668 में किसानों को गुलाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों ने जारी किया कार्यक्रम कैलेंडर
समाज कल्याण विभाग द्वारा यु.डी.आई.डी पंजीयन कृत्रिम अंग चिन्हांकन परीक्षण शिविर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सकरी में 12 को एवं पलारी के ग्राम दतान (प) में 13 को दिव्यांग कलाकारों/ खिलाड़ियों/प्रतिभाओं,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं वृध्दाश्रमों में कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुड़पार में 16 दिसंबर को, ग्राम सोनपुरी 19 दिसंबर को ग्राम तरेंगा में 20 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आदिवासी विभाग द्वारा सभी प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, ओबीसी,कन्या बालक छात्रावास आश्रम एवं एकलव्य विद्यालय में
9 से 12 दिसंबर तक जनजाति वीरों पर आधारित कार्यक्रम, 13 से 14 दिसंबर तक खेलकूद गतिविधियों का आयोजन,15 से 16 दिसंबर क्विज,17 से 18 दिसंबर बाद विवाद प्रतियोगिता एवं 19 से 20 दिसंबर पुरस्कार वितरण एवं समापन का आयोजन किया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 9 से 20 दिसंबर के मध्य महतारी वंदन से लाभांवित हितगाहियों का सम्मान, आंगनबाड़ी केन्द्र में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना एवं सेक्टर स्तरों में किया जाना है। परियोजना बलौदाबाजार, सोनाखान,13 को लवन,कसडोल 16 दिसंबर,पलारी,सिमगा, एवं भाटापारा में 17 दिसंबर को ठीक इसी तरह सेक्टर में बलौदाबाजार, सोनाखान, लवन में 14 दिसंबर को एवं कसडोल,पलारी, सिमगा,भाटपारा में 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप जिला हॉस्पिटल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में जाएगा। जिसमें 13 को बलौदाबाजार,16 भाटापारा,कसडोल में 20 दिसंबर,पलारी 19 दिसंबर,सिमगा 17 दिसंबर इसी तरह मितानिन सम्मेलन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 को,भाटापारा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 19,कसडोल के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16, पलारी के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 एवं सिमगा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदाबाजार,भाटपारा में 16 दिसंबर को सिमगा में 17 को पलारी 19 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।