कोटा
शराब का अवैध परिवहन करते दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर/कोटा – पूरा मामला इस प्रकार है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की दो व्यक्ति नीला रंग की स्कूटी में शराब रखकर जा रहे है जिस पर मुखबिर की सूचना पर गवाहों के साथ कोटा पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 01.अजय भारद्वाज पिता रामकलेश उम्र 25 वर्ष 02. राजेश मनहर पिता परमानंद मनहर उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम शांतिपुर घुमा थाना तखतपुर के कब्जे से स्कूटी क्रमांक CG 10 BF 1033 के डिग्गी में रखे 80 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 14.400लीटर कीमती 7200 रुपए को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में उप निरीक्षक राज सिंह , प्रधान आरक्षक सनत पटेल आरक्षक 1216 महादेव कुजूर, आरक्षक 1256 नंद कुमार यादव एवम अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान है।
Shikhar express news Youtube