अवैध शराब रखने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से 115 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त
बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस पर्व के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है, जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि चांटीडीह किसान पारा एवं चिंगराजपारा में पृथक-पृथक दो व्यक्ति शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है, उक्त सूचना से वरिष्ठ
अधिकारियों को अवगत कराकर पृथक-पृथक टीम तैयार कर सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया, जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर किसान पारा चांटीडीह में आरोपी चंदन धुरी के कब्जे से अवैध रूप से 29 पाव देशी शराब एवं 16 पाव गोवा शराब बरामद कर जप्त किया गया इसी प्रकार चिंगराजपारा में आरोपी रामनारायण कोसले के कब्जे से 70 पाव देशी शराब बरामद कर जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।