मस्तुरी

पृथ्वीपाल राय के नामांक रैली में,उमड़ा जन सैलाब

मस्तुरी – भाजपा नेता पृथ्वीपाल राय के नामांक रैली में जनताओ का जन सैलाब उमड़ गया।
भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सभापति पृथ्वीपाल राय ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए नामांकन भर कर दावेदारी की है। आज दोपहर 12 बजे मस्तुरी में रैली निकाली कर शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला,पुरुष और युवा समर्थकों की भारी भीड़ के साथ रैली मस्तुरी से किरारी तक पहुँचा। भीड़ से साफ पता चलता है कि मस्तुरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में क्षेत्र की जनता का समर्थन पृथ्वीपाल राय के पक्ष में देखी जा रही है। क्षेत्र की 22 गांवों की जनता एक बार और पृथ्वीपाल राय पर भोरोसा जता रही है।

रैली में क्या रही खास…

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला दिल्ली के भाजपा नेता दामोदर दास उपाध्याय प्रत्याशी पृथ्वीपाल राय के समर्थन में उतरे। उपाध्याय के मस्तुरी आने पर लोगो की भीड़ उमड़ गई। मोदी की तरह दिखने वाले उपाध्याय के साथ लोग सेल्फी लेने लगे। दामोदर दास मस्तुरी के जनताओ से पृथ्वीपाल राय के लिए वोट भी मांगा।

राय की सर्व समाज में है अच्छी पकड़…

पृथ्वीपाल राय मस्तुरी क्षेत्र के सतनामी समाज से आते है। और इनकी सर्व समाज मे अच्छी पकड़ मानी जाती है। मृदुभाषी,सरल,सहज, होने की वजह से सर्व समाज मे इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। लिहाजा जिला पंचायत प्रत्याशी के चुनाव में इनको क्षेत्र की वोटरों की भरपूर समर्थन मीले गा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!