
पचपेड़ी
लोगो से संपर्क में मिल रहा है सहयोग क्षेत्र में सीमा मितेश मल्होत्रा का है माहौल
मस्तूरी/पचपेड़ी क्षेत्र से शिक्षित योग्य प्रत्याशी श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा क्षेत्र मिल रहा भरपूर समर्थन क्रमांक 23 से जनपद सदस्य के लिए दावेदारी पेश की है
जिसमें लोहरसी गोडाडीह बोहारडीह केवटाडीह भुतहा और टांगर
इस पर जानकारी देते हुए श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य धप हो जाने की वजह से जैसे की रोड पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्या को मुझे आगे आना पड़ेगा
जीत दिलाने के लिए जनता ने बनाया मन
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 से सीमा मितेश मल्होत्रा को चुनाव चिन्ह मशाल छाप मिला है और लगातार डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं
Shikhar express news Youtube