
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी सरोजनी रामनारायण भारद्वाज की दावेदारी
मस्तुरी – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा ने सरोजनी रामनारायण भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है। सरोजनी को हाथ चक्की छाप मिला है। क्षेत्र में सरोजनी रामनारायण भारद्वाज के द्वारा जम कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। और लोगो से अपील कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे है।
केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को लेकर जनताओ के बीच घर घर पहुँच कर वोट मांगने रहे है।
प्रचार के दौरान लोगो का पूरा समर्थन मिल रहा है। जनता भाजपा प्रत्याशी सरोजनी रामनारायण भारद्वाज को जीताना चाहती है,ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
संकट मोचन भगवान हनुमान की पूजा कर निकली रैली
सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने अपने गृह ग्राम ध्रुवाकारी में संकट मोचन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के ग्राम सरगवा, वेदपरसदा,मुड़पार,खोरसी, टिकारी में भाजपा नेता घर घर जाकर वोट करने की करेंगे अपील।