
होली-रमजान पर शांति बनाए रखने की अपील
पचपेड़ी थाना परिसर में सोमवार दोपहर शांति समिति की बैठक हुई। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने होली और रमजान के त्योहार शांति – और सौहार्द से मनाने की अपील – की। बैठक में तहसीलदार प्रकाश साहू नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे, थाना प्रभारी – श्रवण कुमार टंडन व्यापारी, संग के अध्यक्ष सुरेश खटकर ग्राम कोटवार और गणमान्य नागरिक
-मौजूद रहे। थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन ने कहा कि होली पर असामाजिक तत्व को बढ़ावा न दें
बैठक के दौरान उपस्थित अफसर और जनप्रतिनिधि।
गतिविधियां या झगड़े बर्दाश्त नहीं होंगे। शांति भंग करने वालों पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं। तहसीलदार प्रकाश साहू ने कहा कि होली और रमजान भाईचारे
के प्रतीक हैं। जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोगों को जागरूक करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। और व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर ने कहा कि होली पुरानी रंजिशें भुलाकर गले मिलने का त्योहार है। समाज प्रेम और एकता बनाए रखें जिसमें आस पास के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे