
जनता के बीच पहुंचे भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या मस्तूरी में किया जनसंपर्क
मस्तूरी: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रतिनिधि सूर्या ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और स्वास्थ्य केंद्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं।
दौरे के क्रम में सूर्या ने मल्हार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लोहारसी उप स्वास्थ्य केंद्र, चिल्हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और जोंधरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्रो में इलाज के लिए आए हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना एवं पूछा कि क्या उप स्वास्थ्य केदो में ठीक इलाज हो पा रहा है, सही दवाई मिल पा रहा है, स्वास्थ्य केन्द्रो में बैठे डॉक्टर का व्यवहार कैसा रहता है उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात श्री सूर्या ने कुकुरदी कला सहित आसपास के ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से भेंट की। उन्होंने पेयजल सड़क बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं और अन्य स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी दिक्कतें खुलकर उनके समक्ष रखीं।
इस दौरान श्री सूर्या के साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि खिलावन पटेल क्रमांक 14 मिट्ठू प्रजापति वरिष्ठ नेता भाजपा लोकनाथ बंजारे और तिलक राम मिर्जा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सोनसरी ग्राम में उन्होंने सरपंच बिनदा लाल दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनहितैषी कार्यों को गति देने पर विचार विमर्श किया।
चंद्र प्रकाश सूर्या ने जनता को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और उनके शीघ्र समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।