
प्रीमियम का समय 9:00 बजे रखा गया है यह न्याय हित में नहीं है।
राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा।
2 तारीख से प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुंईया का प्रीमियम निर्माता मोहित कुमार साहू के द्वारा किया गया है 9:00 बजे प्रातः यह न्याय हित में नहीं है इसलिए नहीं है कि बहुत दूर-दूर से व्यक्ति पिक्चर को देखने के लिए प्रीमियम को देखने के लिए विशेष तौर से जाते हैं।
मगर वहीं पर फिल्म का जो प्रीमियर का समय है वह काफी पहले किया जा रहा है।
फिल्म जो है कि एन माही फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से व्यक्ति जाते हैं कोई जांजगीर से तो कोई रायगढ़ से तो कोई कोरबा से तो कोई अंबिकापुर से कोई दुर्ग से तो कोई दंतेवाड़ा से मगर उनको इस तरह से प्रातः 9:00 बजे जो प्रीमियर रखा गया है वह न्याय हित में नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता एक इंस्टाग्राम में यह कथन यह बयान दे रहे हैं कि कमजोर दिल वाले मत देखे नारद जो कमजोर दिल वाले हैं वह अपने साथ में एक डॉक्टर को लेकर आए इस तरह का जो कमेंट आ रहा है इंस्टाग्राम में वह न्याय हित में नहीं है फिल्म के हित में नहीं है और फिल्म के निर्माता को इस तरह की कथन बोलना शोभा नहीं देता क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में गलत सलात बयान बाजी नहीं करना चाहिए।
युटुबर के संबंध में जो विचार उन्होंने प्रस्तुत किया है वह न्याय हित में नहीं है इसलिए मोहित कुमार साहू फिल्म निर्माता की ऐसी कथन से फिल्म को कंट्रोवर्सी किया जा सकता है जिस तरह से इंस्टाग्राम में कथन कह रहे हैं।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी आज तक फिल्म का प्रदर्शन हुआ प्रीमियर हुआ वह समय निश्चित रहता है 12:00 बजे से प्रीमियम की शुरुआत की जाती है मगर का रहस्य प्रातः 9:00 बजे प्रीमियम को नहीं किया
जाना चाहिए।
हमारे संवाददाता भी इस फिल्म को देखने के लिए जाने वाले हैं मगर समय को देखते हुए नहीं जाएंगे फिल्म की प्रीमियर पर।