पचपेड़ी

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही 920 लीटर महुआ शराब जप्त पचपेड़ी थाना अंतर्गत

विलासपुर/मस्तुरी से भवानी राय

विलासपुर –विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरणके निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दीपावली त्यौहार के दिन दिनांक12/11/23को मस्तूरी वृत्त केग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण- 03
2)जप्तसामाग्री – 920 लीटर महुआ मदिरा
3)गिरफ्तारआरोपी- 02
4 अजमानतीय प्रकरण-01
1. अज्ञात प्रकरणों में ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी में115डिब्बों में भरा कुल 920लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचनामें लिया
5.जमानतीय प्रकरण-02
1. अजय पिता चंद्रभान गौड़ निवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी
2.मनोहर पिता रामसिंग मंडावीनिवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी से जब्त करआब अधि. की धारा 34(1)खका प्रकरण दर्ज किया।
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला,ऎश्वर्या मिंज ,दिनेश ध्रुव एवं आरक्षक प्रकाश ठाकुर,गौरव स्वर्णकार जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!