
*आम आदमी पार्टी में सैकड़ों लोगों ने किया सदस्यता ग्रहण किया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन। आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा के अध्यक्ष श्यामाचरण साहू ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत कोदवा, लाहोद, चिरपोटा , खमरडीह गदहीडीह में आम आदमी पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। टीम लीडर संतोष वर्मा, भोला राम वर्मा, डोमेश्वाए रजक, धुरंधर बांधे और नारायण निषद ने सभी लोगो को बताया कि जो सुविधा दिल्ली और पंजाब सरकार जनता को दे रहा है, वही सुविधा छत्तीसगढ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यहां भी दिया जायेगा। जैसे मुफ़्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी चिकित्सा व्यवस्था, अच्छी शिक्षा व्यवस्थ , किसानों को 3000 क्विंटल धान का कीमत और बुजुर्गो को 2500, रुपया पेशना दीया जायेगा। इस बार जनता ने मन बना चुके है कि बीजेपी और कांग्रेस ये दोनों पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेंगे।