
अवैध शराब विक्रेताओं पर लवन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
अलग अलग मामलो में 88 लीटर शराब जप्त ।
लवन :- पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिया गया था जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम खैरा में आरोपी झुमुक चेलक से 38 लीटर महुआ शराब एवं नंद कुमार बंजारे से 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा अन्य मामले में आरोपी राजू गोड एवं रघुवीर चौहान से एक पुरानी सिल्वर कलर की मोटरसाइकिल बिना नंबर की पैशन प्रो में अवैध रूप से परिवहन करते हुए 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर मो. सा. सहित जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी:- 01. झुमुक चेलक पिता समोखन चेलक, उम्र 27 वर्ष साकिन खैरा पुलिस चौकी लवन
जप्ती- 38 लीटर महुआ शराब किमती 7600/-
02. नंद कुमार बंजारे पिता सुधारू बंजारे उम्र 34 वर्ष साकिन खैरा पुलिस चौकी लवन
जप्ती- 40 लीटर महुआ शराब किमती 8000/-
03. राजू गोड़ पिता जोगी गोड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कमरीद थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
04. रघुवीर चौहान पिता विजेश्वर चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पैसर चौकी लवन
जप्ती- 10 लीटर महुआ शराब किमती 2000/- एवं मो. सा. पैशन प्रो बिना नंबर पुरानी किमती 25000/-
उक्त कार्यवाही में सउनि पी. के. जांगड़े , प्र.आर. विनोद बांधे निरंजन सेन, आरक्षक रंजित कुर्रे, कमलेश वर्मन, केशव भटृ, रुपेश बघेल, राजेंद्र साहू मुकेश रात्रे, महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।