
भाटापारा
छाया विधायक सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में भाटापारा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंच कर अपने नेता भूपेश बघेल को बधाई दी….
भाटापारा:- छाया विधायक सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में भाटापारा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंच कर अपने नेता भूपेश बघेल को बधाई दी ।
कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से जगमोहन मारकंडे ,मोहन गायकवाड़, कृष्णा बंजारे,दिनेश तिवारी, दीपक वर्मा ईश्वर पटेल मनहरण वर्मा,जित्तू ठाकुर गोपाल शर्मा,कामता रावत,राजकुमार घृतलहरे,सुंदर साहू,लक्ष्मी पाण्डेय, प्रमिला साहू,कुमारी जागड़े कुमारी साहू हेमिन ध्रुव, सतरूपा वर्मा राजेंद्र वर्मा आबिद खान,गुलशन बिजौरा गोपाल शर्मा,मुकेश साहू,मिथलेश ध्रुव, गोलू गुप्ता,विजय साहू बृजमोहन वर्मा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Shikhar express news Youtube