Uncategorized

*सड़कों की बदहाली,दे रही दुर्घटना की नेवता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मूंद ली आंखें,*

रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट

*धरमजयगढ़*:– इन दिनों सड़कों की हालात इतनी खराब हो गई है, कि जिधर भी जायेंगे, सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं, पता ही नहीं चलता है कि आखिर सड़क में गड्ढे हैं या फिर गढ्ढे में सड़क।
आपको बता दें , ग्रामीणों स्तर का तो कहना ही छोड़िए , शहरी क्षेत्रों में भी सड़क का हाल बेहाल हो गए हैं। मोटरयान यात्री, बसें, यहां तक कि पैदलयात्री को सड़क पर चलना यानी जान जोखिम में डालने जैसा है ।
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अंधेरे नगरी चौपट राजा जैसा चरितार्थ हो गया है। शासन प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे हैं। कौन किससे कहें।
आपको बता दें धर्मजयगढ़ से कापु मुख्य मार्ग में दर्रा घाट के पास सड़क रोड़ चौड़ीकरण में सड़क की दशा अस्त व्यस्त कर दिया गया है,जिसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर ठीक घाट पर से नीचे ढोंग पाईप बनी पुलिया किनारे से क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे आने जाने करने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते नहीं ठीक किया गया तो दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। वैसे तो सड़क शहरी क्षेत्रों में भी यही हाल है।

आपको बता दें,हमर धरमजयगढ़ नगर पंचायत धरमजयगढ़ इतनी सुन्दर लाईट डेकोरेशन के साथ बोर्ड लगा हुआ,शायद नगर पंचायत के सड़क, बिजली सभी सुविधाएं को प्रदर्शित कर रही है , और अपने आप में बयां कर रही है,कि ऐसा है,हमर धरमजयगढ़। सड़कों पर गढ्ढे है, बिजली आने जाने का पता नहीं। फिलहाल पानी सप्लाई तो अभी ऊपर आसमान से कनेक्ट है।
आखिरकार नगर पंचायत शहरी क्षेत्रों में भी ये हाल तो ग्रामीण इलाकों का तो कोई मां बाप नहीं। लेकिन विभाग जिम्मेदार आला अधिकारी आंखों में परदा क्यों डाला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!