
वसुंधरा स्टील एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुशील कुमार जालान के खिलाफ किसानों ने मस्तूरी थाने में दिया सामुहिक बयान की गिरफ्तारी की मांग ।
बिलासपुर जिला मस्तूरी से भवानी राय की रिपोर्ट
मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत पाराघाट भनेशर बेलटुकरी के किसानों ने भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के साथ दिया बेधड़क बयान दुबे ने दिया जालान के धोखाधड़ी का सबूत ,जिसमे जालान ने पहले भोलेभाले से कृषि कार्य का प्रयोजन बताकर कौड़ियों के दाम जमीन खरीदी बहुत से किसानों के सिंचित जमीन को पड़त जमीन बताकर रजिस्ट्री की फीस में लाखों के वारेन्यारे किये ,उसके बाद उसी कृषि कार्य का प्रयोजन बताने वाले जमीन पर 5/3/2010को जनसुनवाई में ऐसा लब्बोलुआब से किसानों को भ्रमित किया जिसके झांसे में भोलेभाले किसान भी आ गए स्थापन ,पुनर्वास ,और परिवार के सदस्य को नौकरी जनसुनवाई में प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश करते हुए किसानों को सपने दिखाए जिसके झांसे में किसान फस गये , उसके बाद 12 वर्षों तक उद्योग डालने के नाम पर एक धेला तक नही रखा ,किसान इसी इंतजार में बेरोजगार बैठे रहे कि कंपनी खुलने से किसानों की किस्मत पलट जाएगी ,लेकिन किसानों के सपने उस समय चकनाचूर हो गया जब रातोरात गुपचुप तरीके से मार्च 2022 राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी को बेच दिया ,जिसकी जानकारी होने पर किसानों के सारे सपने बिखर गए ।
ठगे किसान अब कानून के मकड़जाल से निकलने की कोशिश कर कभी तहसील ,थाने ,तो कभी कलेक्टर आफिस लगा रहे हैं इसी आस में कि हमे जल्द न्याय मिलेगा ,और ठगी करने वाला कंपनी माल लपेट कर दिल्ली बैठा है ।
किसानो ने मस्तूरी थाने में जाकर अपने सामुहिक बयान में उपरोक्त कंपनी के मालिक जिसने सरकार और किसान दोनों को ठगने के अपराध में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग एवम जमीन वापसी के लिए अपना बयान दिया ,मस्तूरी थाने से भी आश्वासन मिला है जल्द कंपनी के मालिक को थाने में तलब किया जायेगा नही आने की स्थिति में गिरफ्तारी वारंट जारी करने की बात कही गयी है ।