Uncategorized

*धरमजयगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरु, स्कूलों एवं सरकारी कामकाज हुआ ठप्प*

रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट

*धरमजयगढ़*:– धरमजयगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर दशहरा मैदान पर धरमजयगढ़ में हड़ताल पर बैठ गए हैं। दो सूत्रीय मांग महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी संगठन 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया था। इस हड़ताल में लगभग सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी संगठन शामिल हो रहे हैं। हड़ताल की वजह से स्कूलों में पढ़ाई, न्यायिक प्रक्रिया, राजस्व मामलों के निपटारे से लेकर सामान्य सरकारी कामकाज ठप हो गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दो सूत्री मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही है। इसमें केन्द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग शामिल है। पिछले दिनों संगठन ने पांच दिनों के लिए हड़ताल किया था उसके बाद 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है। इसे स्वीकार नहीं करते हुए संगठनों ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। इस आंदोलन में कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ भी शामिल हो रहा है। बता दें कि फेडरेशन द्वारा जारी आंदोलन का यह चौथा चरण है। पहले ज्ञापन सौंपा कर शासन के समक्ष अपनी मांग रखी थी। जिसके बाद एक दिवसीय कलम बंद काम बंद करके हड़ताल किया था। लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर पिछले माह पांच दिवसीय हड़ताल किया गया। अब चौथे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरूआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!