
तीज मिलन समारोह निषाद समाज की महिलाओं की गरिमा मयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन—छत्तिसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति द्वारा आज दिनांक 21/08/2022 दिन रविवार को श्रीराम जानकी मंदिर रायपुरा महादेव घाट रायपुर में तीज मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी क्षेत्र से महिलाए प्रतिभागी के रूप में भाग ली। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम स्तुति भगवान की पूजा अर्चना के बाद विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, मटका फोड़, नारियल फेक, के साथ महिलाओं ने कविता, गीत, संगीत, तीज के ऊपर गीत एवम बहुत से गानों में अपना नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के बाद तीज क्वीन, बेस्ट मेहंदी, खेल में विजेता हुए प्रतिभागी, और सोलह श्रृंगार से युक्त निषाद बहनों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सभी खेल में महिलाओं ने भाग लेकर अपने तीज मिलन समारोह को बहुत ही शानदार, यादगार और प्रेमपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की आयोजन कर्ता मीना निषाद एवम महानगर महिला समिति जयंती बहन, और गायत्री नाविक, एवम नमिता निषाद बहन के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया। महानगर महिला समिति का यह पहला तीज मिलन समारोह था। जिसकी तैयारी एक सप्ताह पूर्व से की जा रही थी।
समारोह में आज शामिल हुई महिलाएं जिला महासमुंद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रमिला निषाद, सचिव रामेश्वरी निषाद, जीना निषाद, गीता कैवर्त, सुनीति निषाद, मालती निषाद, संतोषी निषाद, इंदु निषाद, ईश्वरी निषाद,
आरंग ग्राम पारागांव से श्रीमती सुमन निषाद, युवती, हेमलता निषाद,
भिलाई से भारती निषाद, भूमि निषाद, के साथ रायपुर महानगर से मनीषा निषाद, वंदना निषाद, आराधना, कविता, पूर्णिमा, किरण, रूपा, शीला, प्रभा, पूर्णिमा, सरोज, धीरजा, मोतीन, कुंती, गीता, धेनु निषाद, सावित्री, रूखमणि, संगीता, पूजा निषाद, प्रतिमा, अंजू निषाद, अंकिता निषाद,आदि सभी निषाद महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।