
थाना भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्गत चोरी करने वाले फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार……
प्रकरण में पूर्व में एक अन्य अपचारी बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
आरोपी से एक नग वन प्लस मोबाईल फोन , चंदी की पैर पट्टी, चांदी का सिक्का को किया गया जप्त
आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक
सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के *अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 457,380,34 भादवि* में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार चंदवानी पिता श्री ठाकुर दास चंदवानी उम्र 38 वर्ष साकिन आदर्श नगर हेमु कल्याणी वार्ड भाटापारा द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.2023 को शाम करीबन 06:00 कोई अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर बेडरूम अंदर के आलमारी का लाकर को तोडकर लाकर अंदर रखे नगदी रकम एवं पुरानी इस्तेमाली सोनी चांदी के जेवरात कुल किमती करीबन 1,60,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *प्रकरण के फरार आरोपी सुरेश पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल साकिन पटेल मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ0ग0* को आज दिनांक 23.06.2023 को गिर0 कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है जो अपने साथी अपचारी बालक के साथ जुर्म करना स्वीकार किये है कि आरोपी से *एक नग मोबाईल फोन , चंदी की पैर पट्टी, चांदी का सिक्का* मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि कुबेर सिंह, आरक्षक जितेन्द्र निषाद , उमेश वर्मा , हरेन्द्र कोसरे* का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम
- सुरेश पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल साकिन पटेल मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ0ग0