
लाठी, डण्डा, लोहे की रॉड, चाकू से मारकर प्राण घातक हमला कर फरार 05 आरोपीयों एवं 01 अपचारी बालक को किया गया गिरफ्तार
• आरोपीयों से लाठी, डण्डा, लोहे की रॉड, लोहे की पाईप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल CG22-H-2042 जप्त
• आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
• प्रकरण के फरार आरोपीयों का पता तलाश जारी है
-00–
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 203/2023 धारा307,294,506, 323,147,148 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपीयों को गिर0 करने में मिली सफलता।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ठाकुर राम ध्रुव उर्फ मोंटू ध्रुव धुरंधर वार्ड भाटापारा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.06.2023 को अपने मोहल्ले के साथियों के साथ रेल्वे स्टेशन भाटापारा के सामने माही ठेला के पास आकर चाय पी रहे थे तभी पांच मोटरसायकल मे 01. राहूल यादव उर्फ जयकर पिता कल्लू यादव निवासी के के वार्ड भाटापारा 02. मनीष यादव उर्फ पार्षद पिता भरत यादव निवासी के के वार्ड भाटापारा 03. पिताम्बर यदु निवासी रामसागर पारा वार्ड भाटापारा 04. अभिषेक यदु पिता अश्वनी यदु निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा 05. लाला साहू उर्फ टिकेश्वर निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा 06. सुभम साहू निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा 07. प्रेम पटेल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा 08. राहूल यदु निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा तथा अन्य दो तीन साथी रेस्ट हॉउस तरफ से लाठी, डण्डा, चाकू ,तलवार, लोहे की रॉड लेकर जान से मारने की नियत से मारपीट कर मुझे तथा सागर ध्रुव को चोट पहुचाया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के आरोपी 01 प्रेम पटेल उर्फ सोनू पिता राजकुमार पटेल उम्र 27 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 02 सुभम साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 19 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 03 प्रतीक साहू उर्फ सोनू पिता नेतराम साहू उम्र 21 साल साकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 04 रविशंकर राय उर्फ रॉकी पिता शपन राय उम्र 20 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 05 चंद्रकांत यादव उर्फ संजू पिता छोटू यादव उम्र 18 वर्ष 06 माह साकिन हरिनभट्टा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0तथा 06 एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एक राय होकर मारपीट कर अपराध करना स्वीकार करने पर मुताबिक गिर0 पत्रक के गिर0 कर आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा, लोहे की रॉड, तलवार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह सिंह, आरक्षक जितेन्द्र निषाद , उमेश वर्मा , हरेन्द्र कोसरे साइबर सेल बलौदाबाजार आरक्षक हेमंत नायक का विशेष योगदान रहा।
आरोपीयों का नाम
01 प्रेम पटेल उर्फ सोनू पिता राजकुमार पटेल उम्र 27 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02 सुभम साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 19 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
03 प्रतीक साहू उर्फ सोनू पिता नेतराम साहू उम्र 21 साल साकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
04 रविशंकर राय उर्फ रॉकी पिता सपन राय उम्र 20 साल साकिन कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
05 चंद्रकांत यादव उर्फ संजू पिता छोटू यादव उम्र 18 वर्ष 06 माह साकिन हरिनभट्टा थाना सिमगा
06 अपचारी बालक