
जेल जाकर जेल की हवा खाने के बाद भी गांव में कर रहा दबंग बाजी थाना प्रभारी के द्वारा दबंग्ग आई निकाली गई
सरिया/रायगढ़ जिला के अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र गांव पुजारी पाली मैं एक व्यक्ति के द्वारा फरसा पकड़कर दहशत फैलाने रहा था जिसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया गया सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी के द्वारा अपने स्टाफ को भेजा गया और उसे रंगे हाथों दबोचा गया थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कुमार चौहान पिता स्वर्गीय मुरलीधर चौहान उम्र 36 वर्ष पुजारी पाली का निवासी बताया गया इससे पहले अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के अपराध धारा 307 में जेल काटकर अपने ग्राम पुजारी पाली में आया हुआ था फिर भी इसके द्वारा जेल से आते हैं राम कुमार चौहान मैं जेल से आ गया हूं गुंडा हूं मुझे किसी का डर नहीं कह कर लोगों को धमकाता था । राम कुमार चौहान पिता स्वर्गीय मुरलीधर चौहान उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम पुजारी पाली को 25 आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया