
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने राज्यस्तरीय कायाकल्प अवार्ड्स में बरमकेला ने जिले में फिर से बाज़ी मारी
रायगढ़ जिले में प्रथम स्थान पर रहा बरमकेला 1 लाख रुपये के पुरस्कार से होगा सम्मानित
बरमकेला/// मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केसरी के दिशा निर्देश, भावना महलवार डीपीएम डॉ राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन पर बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही, केशव जायसवाल बीपीएम, डॉक्टर संजय पटेल, डॉ केनन डेनियल,डॉक्टर नील कुमारी पटेल, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ हेमंत नायक,डॉ. डोल नारायण ,डॉ. दयाशंकर के अथक प्रयास से रायगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने राज्यस्तरीय कायाकल्प अवार्ड्स में बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जिले में फिर से बाज़ी मारी है। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा पूरे रायगढ़ जिले बरमकेला ब्लॉक के हैं, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बरमकेला ने एक लाख रुपये जीता।बरमकेला के हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर बड़े नवापारा 25 हजार रुपये की राशि जीती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला की टीम ने अपने ब्लॉक के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों को प्रतिवर्ष कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है, जिसका सर्वे सरकार द्वारा कराया जाता है। सर्वे के मानकों का प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा स्थलीय सत्यापन करने के बाद अवार्ड के लिए अस्पतालों का चयन प्रदेश स्तर पर होता है।
ये अवार्ड साफ-सफाई व्यवस्था, संक्रमण प्रतिरोधन व्यवस्था, मरीजों की देखभाल, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मैनेजमेंट, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेेजमेंट तथा सामान्य प्रशासन सहित अन्य निर्धारित मानकों के परीक्षण के आधार पर दिया गया
इस पुरस्कार को हासिल करने में
ईश्वर दिनकर अशोक पटेल आशीष पाणिग्रही ,राजू नायक गौरी शंकर पटेल गुलाब नायक पूरन पटेल संतोषी पटेल अनीता सोरी स्वाति कुमारी तपस्विनी सेठ कौशल्या पटेल ,दस्मति सिदार,सांता तिर्की,,सपना चंद्रा, छाया चौहान,सुनील चौहान ,आशा नामदेव,कुमार सिंह,,गोलू,,गणेश,राकेश,बिरजू,सूरज,,राकेश पटेल,दुर्गेश,अज्जू,अमन,दिनेश,गंगाराम साहू,,सेवानिवृत्त बंजारे ,,np चौहान,, पटेल लैब टेक्नीशियन,,, अनुपम,सुरेश,कौशल मेहर,रत्ना देवांगन,प्रेम ,संतरा बाई,, बालेश्वर महिलाने,, ललित सारथी,,दीपक,,,अनिता चौधरी पुष्पा सिदार,,,अनुपम देवांगन सभी ने अपना अथक परिश्रम दिया और रायगढ़ सहित पूरा छत्तीसगढ़ में बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक अलग पहचान बनाने में विशेष योगदान देकर बरमकेला का नाम रोशन किया