कोरबा
कोरबा : SBI Bank में घुसे चोर, पहुंचे चेस्ट रूम तक
![](https://www.india24.today/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220806_152956.jpg)
Korba(India24.Today)-भारतीय स्टेट बैंक की करतला शाखा में पिछली रात चोरों ने धावा बोला। यहां पीछे के रास्ते से घुसे चोरों ने कई ताले तोड़े, दरवाजों को काटा और चेस्ट रूम तक पहुंच गए लेकिन लॉकर को तोड़ पाने/खोल पाने या काट पाने में सफल नहीं हो सके और यहां से फरार हो गए। जाते-जाते वे अपने साथ यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए ताकि पुलिस के हाथ कोई सुराग न लग सके। वारदात की सूचना मिलने उपरांत करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी मातहतों के साथ पहुंचे और मुआयना किया। खोजी डॉग बाघा को भी आवश्यक मदद के लिए यहां बुलाया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Shikhar express news Youtube