
*थाना गिधौरी पुलिस की अवैध शराब कोचियो पर कार्रवाई लगातार जारी*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
गिधौरी :- *थाना गिधौरी पुलिस ने कार्यवाही कर साबरिया डेरा भैसामुडा (सेमरा) के 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*आरोपी से कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1600₹ किया गया जप्त*
दिनांक
20.08.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचिया पर कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेचने रखे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। *आरोपी से 1600₹ कीमत मूल्य का कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है।*
आरोपी– अर्जुन गोंड पिता पंचराम गोंड उम्र 39 साल ग्राम सबरिया डेरा भैसामुडा (सेमरा) थाना गिधौरी
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, ASI ओम साहू,आरक्षक रामलाल कैवर्त, जगराम लहरे का विशेष योगदान रहा।